TOP Suvichar in Hindi Images Wallpapers


Adversitements

Suvichar in Hindi Images : After BreakUP Status & Insult Quotes, Today We are going to Share TOP Suvichar in Hindi Images with You. Now Days Many people Share Hindi ShayariHindi Status or Hindi Jokes on Whatsapp. But After this, People also like to Share Hindi Motivational Quotes & Hindi Suvichar Images. So, Here We have given TOP Suvichar in Hindi with Images with You. We also have a Collection of Love Status in Hindi & Friendship Shayari in Hindi

Suvichar in Hindi Images




हर पल में प्यार है, हर लम्हे में ख़ुशी है,
कह दो तो यादें है, जी लो तो ज़िन्दगी है.



*****Suvichar in Hindi Wallpapers*****


किसी भी चीज़ का पछतावा ना करे.
अगर वो अच्छा है तो, बेहतरीन है,
अगर वो बुरा है तो, अनुभव है.

*****Hindi Suvichar Images*****


तकदीर ने यह कहकर, बङी तसल्ली दी है मुझे,
कि वो लोग तेरे काबिल ही नहीं थे, जिन्हें मैंने दूर किया.

*****Hindi Suvichar Wallpapers*****


आप कितने भी परेशान क्यों ना हो लेकिन,
किसी अपने को परेशान देखकर यह जरूर कहे,
चिंता ना करो, " में हुँ ना ". 

*****Suvichar in Hindi Images Love*****


सहने वाला जब जुल्म सह कर भी मुस्कुरा दे,
तो उस इंसान का बदला खुदा लेता है.

*****Suvichar Hindi Images*****


कामयाब इन्सान खुश रहे ना रहे,
खुश रहने वाले इन्सान कामयाब जरुर होते हैं.

*****Suvichar Hindi Wallpapers*****


कोई इतना अमीर नहीं होता के वो,,
अपना गुजरा हुआ कल खरीद सके,
और कोई इतना गरीब नहीं होता के वो,
अपना आने वाला कल बदल ना सके.

*****Suvichar in Hindi with Images***** 


मंज़िल चाहे कितनी भी क्यों ना ऊँची हो,
रास्ता हमेशा पैरों के नीचे होता है.

*****Hindi Suvichar Images*****


संभव और असंभव के बीच की,
दुरी व्यक्ति के निश्चय पर निर्भर करती है.

*****Images for Hindi Suvichar*****


खूबसूरती वो है जो सबको दिखाई देती है और 
सुंदरता किसी किसी को नजर आती है.

*****Wallpapers for Hindi Suvichar*****

कभी कभी लंगड़े घोड़े पे दाव लगाना ज्यादा सही होता है क्योंकी
दर्द जब जूनून बन जाए तब मंजिल बहुत नज़दीक लगने लगती है.

*****Suvichar in Hindi Images*****

सफर का मजा लेना हो तो
साथ में सामान कम रखिए;
और ज़िन्दगी का मजा लेना हैं तो,
दिल में अरमान कम रखिए.

*****Hindi Suvichar Wallpapers*****

उनका भरोसा मत करो, जिनका
ख्याल वक्त के साथ बदल जाऐ.
भरोसा उनका करो जिनका ख्याल तब,
भी वैसा ही रहे जब आपका वक्त बदल जाऐ.

*****Suvichar in Hindi Wallpapers*****



कुछ देने के लिए, दिल बडा होना चाहिए
हैसियत नहीं.

*****Images Suvichar in Hindi*****


अगर रास्ते मेँ भोँकते हुये हर कुत्ते पर पत्थर फेँकना शुरु कर दोगे,
तो अपनी मंजिल पर कभी नहीँ पहुँच पाओगे.

*****Suvichar in Hindi Wallpapers*****


अपनों को हमेशा अपना होने का अहसास दिलाओ वरना,
वक़्त आपके अपनों को आपके बिना जिना सिखा देगा.



*****Suvichar in Hindi Images*****


ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंज़िलों की फितरत है खुद चलकर नहीं आती.

Read More - Suvichar in Hindi
Read More - Whatsapp DP Images

Adversitements

Loading...